allergy -एलर्जी
एलर्जी है क्या ? मौसम में बदलाव के साथ साथ धूल भरी तेज हवा चलती है ा खेतो में फसल की कटाई के समय कई पेड़ पोधो के परागण हवा के झोकों के साथ इधर उधर उड़ रहे है ा ऐसे में बदलते मौसम के साथ एलर्जी का आगमन होता हैा एलर्जी अपने वातावरण/ पर्यावरण के प्रति मनुष्य शरीर की सवेदनशीलता की अभिव्यक्ति है साधारण भाषा में कह सकते है की शरीर द्वारा किसी प्रदार्थ को नापसंद करने की एलर्जी कहते है ा अतः मौसम परिवर्तन के कारण एलर्जी से उत्पन कई तरह के रोग जिसमे जुकाम ,श्वास, खांसी एवं अस्थमा आदि है ा क्यों होती है एलर्जी एक आनुवांशिक बीमारी है, जिसके जींस एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में चले जाते हैा एलर्जी जन्म के साथ ही व्यक्ति में होती है, किन्तु यह निष्क्रिय से सक्रीय हो जाती है एवं विभिन्न लक्षणों के साथ प्रकट होती है ा मनुष्य के शरीर में रोगो का प्रतिरोध करने वाली जो नैसगरीक प्रकिया/ इम्यून सिस्टम है , उसके बिगड़ जाने से ही एलर्जी उत्त्पन होती है ा क्या होती है एलर्जन या कारक के शरीर में प्रवेश करते ही, एलर्जी के लक्षण शुरू हो जाते है ा...