allergy -एलर्जी
एलर्जी है क्या ?
मौसम में बदलाव के साथ साथ धूल भरी तेज हवा चलती है ा खेतो में फसल की कटाई के समय कई पेड़ पोधो के परागण हवा के झोकों के साथ इधर उधर उड़ रहे है ाऐसे में बदलते मौसम के साथ एलर्जी का आगमन होता हैा एलर्जी अपने वातावरण/ पर्यावरण के प्रति मनुष्य शरीर की सवेदनशीलता की अभिव्यक्ति है साधारण भाषा में कह सकते है की शरीर द्वारा किसी प्रदार्थ को नापसंद करने की एलर्जी कहते है ा
अतः मौसम परिवर्तन के कारण एलर्जी से उत्पन कई तरह के रोग जिसमे जुकाम ,श्वास, खांसी एवं अस्थमा आदि है ा
क्यों होती है
एलर्जी एक आनुवांशिक बीमारी है, जिसके जींस एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में चले जाते हैा एलर्जी जन्म के साथ ही व्यक्ति में होती है, किन्तु यह निष्क्रिय से सक्रीय हो जाती है एवं विभिन्न लक्षणों के साथ प्रकट होती है ा
मनुष्य के शरीर में रोगो का प्रतिरोध करने वाली जो नैसगरीक प्रकिया/ इम्यून सिस्टम है , उसके बिगड़ जाने से ही एलर्जी उत्त्पन होती है ा
क्या होती है
एलर्जन या कारक के शरीर में प्रवेश करते ही, एलर्जी के लक्षण शुरू हो जाते है ा जैसे आँख ,चमड़ी , सास नाली आदि ा
सामन्तया आँखों में खुजली एवं लाल होना ,नक् एवं आँखों में पानी, गले में खुजली ,अगिनत छीके,त्वचा पर लाल ददोरे , एवं खुजली होना, साँस लेने में परेशानी आदि हैा
विभिन्न एलर्जन
यु तोह पृथ्वी पर जितने भी प्रदार्थ है किसी भी वास्तु से एलर्जी हो सकती है, फिर भी कुछ प्रदार्थ जो की एलर्जी का मुख्य कारण है -
घर की धूल
धूल में पाए जाने वाले माइट बहुत शुष्म होते है, जो की बिस्तरों में, जानवरो के पंखो /फरो में, पुराणी लकड़ी में ज्यादातर मिलते है ा
परागकण
विभिन्न पेड़ पोधो एवं फूलो के परागकण मुख्य है ा
जानवरो से एलर्जी
खाद्य प्रदार्थो से
ड्रग एलर्जी
विभिन्न प्रकार की दवाइयों प्रयोग से भी एलर्जी हो सकती है ा
कई प्रकार के मेटल सोना चंडी लोहा इनसे संपर्क से भी एलर्जी हो सकती है ा
बचाव एवं उपचार
आपको उस चीज के प्रयोग से बचने का प्रयास करना चाइये जिससे आपको एलर्जी है ा
धूल एवं धुएं से बचे ा स्कूटर चलते समय मुँह पर कपडा बांधे ा आँखों पर भी कला चस्मा लगाए , रात को सोते समय सादा स्टीम /भाप लेना हितकर होता है ा सफाई करते समय गीले कपडे से पोछे ा मौसम बदलने के साथ साथ, गर्म व ठन्डे का विशेष ध्यान दे ा घर में नमी वाले स्थान से बचना चाइये ा
होम्योपैथी में लक्षणों के आधार पर दवा का चयन किया जाता है ा आर्सेनिक, एल्बम , सैबेदिला, एलियम सोपा , ब्रोमियम , जेल्सीमियम , सोरिनम आदि मुख्य दवा है ा जिनका सेवन क्वालिफाइड होम्योपैथीक फिजीशियन को देख में कर, एलर्जी से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है ा


Comments
Post a Comment